बंगाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चौथे चरण का मतदान कल

बीरभूम, 12 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार अर्थात 13 मई को बंगाल की आठ सीटों पर मतदान होना है। ये आठ सीटें बहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर एवं बीरभूम हैं। चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सभी मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो रहे हैं।

चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो, इसके लिए आयोग ने सभी व्यवस्थाएं की हैं। चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए बोलपुर एवं बीरभूम जिले में केंद्रीय बलों की कुल 131 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा राज्य पुलिस के 6 हजार 172 अधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई है। 94 नाका चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं।

चुनाव आयोग द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, बोलपुर लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 39 हजार 234 है। एक हजार 979 मतदान केंद्रों पर कुल आठ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने वाला है। वहीं, बीरभूम लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 57 हजार 22 है। एक हजार 943 मतदान केंद्रों पर बीरभूम लोकसभा में 12 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

हिन्दुस्थान समाचार /गंगा/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर