बिजली की मांग पर ग्रामीणों ने बूथ पर ताला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

आसनसोल, 12 मई (हि.स.)। गांव में 30 साल से नहीं है बिजली नहीं है। नेताओं से ग्रामीणों को कोई उम्मीद नहीं है। इसलिए आसनसोल के जमुरिया के तपसी पंचायत अंतर्गत जनबाजार आदिवासी गांव के निवासियों बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर बूथ पर ताला लगाकर मतदान कर्मियों को अंदर जाने से रोक दिया।

दरअसल, आसनसोल लोकसभा सीट के लिए में चौथे चरण का चुनाव होना है। रविवार सुबह से ही इस लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर मतदानकर्मी पहुंचने लगे थे। लेकिन जनबाजार आदिवासी अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ पर जाते ही सरकारी अधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।

ग्रामीणों का दावा है कि गांव में तीन दशक से बिजली का कनेक्शन नहीं है। बिजली सेवा ईसीएल द्वारा प्रदान की गई थी लेकिन वोल्टेज कम है। वे गर्मी में अंधेरे में अपना दिन बिताते हैं। हालांकि, वोटिंग के दौरान बूथों पर जेनरेटर लाए गए हैं और बिजली की व्यवस्था की गई है। ग्रामीणों का दावा है कि उनके बारे में कब सोचा जाएगा।

ग्रामीणों का आरोप है कि पड़ोसी इलाकों में बिजली सेवा है, केवल जानबाजार गांव में नहीं है। गांव के बच्चों को पढ़ाई से लेकर रोजमर्रा के काम में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

एक छात्रा आशा दास ने बताया कि गर्मी में हमें बहुत परेशानी होती है। हम पढ़ नहीं पाते हैं ? हम बिजली कनेक्शन चाहते हैं।

एक अन्य ग्रामीण संध्या किस्कू ने कहा कि मेरी शादी हुए और यहां आए हुए 25 साल से अधिक समय हो गया है। इस गांव में बिजली की समस्या पहले से ही है। हमें रोजमर्रा के काम में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमें बिजली चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर