लोकसभा चुनाव : विभिन्न दलों के नेताओं और उम्मीदवारों ने की वोटिंग

Voting by Political LeadersVoting by Political Leaders

कोलकाता, 13 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के तहत पश्चिम बंगाल की 8 सीटों के लिए हो रहे मतदान के दौरान विभिन्न दलों के नेताओं एवं उम्मीदवारों ने भी वोटिंग की है। राणाघाट लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार मुकुटमणि अधिकारी ने माजदिया नघाटा प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 121 पर मतदान किया है। इसी तरह आसनसोल दक्षिण की विधायक और मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल ने अपना वोट डाला है। वह अपने पिता और मां के साथ बूथ नंबर 43 पर वोट देने पहुंची।

बहरामपुर में बीजेपी प्रत्याशी निर्मल साहा ने वोट डाला है। वह पार्टी कार्यकर्ताओं और परिवार के सदस्यों के साथ मतदान करने आये। साहा ने कहा कि वह जीत को लेकर आशान्वित हैं। उन्होंने कहा, ''''मुझे हमेशा मतदान करने में आनंद आता है। लोग इस बार चोरों को सबक सिखाएंगे।

बहरामपुर के कांग्रेस उम्मीदवार अधीर चौधरी ने भी वोट डाला है। उन्होंने कहा, ''''मुझे बेलडांगा, बड़ज्ञा समेत तीन-चार जगहों से कई शिकायतें मिली हैं। चुनाव आयोग हर वक्त सक्रिय है। उन्होंने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का प्रयास किया है। बहरामपुर लोकसभा में बूथ एजेंटों को बैठने को लेकर कोई समस्या नहीं है। मैंने हर जगह एजेंट बैठाया है। विभिन्न इलाकों में बूथों के बाहर तृणमूल नेता कार्यकर्ता जुटे हैं। यह मतदाताओं को डराने के लिए किया जा रहा है लेकिन कोई बड़ी घटना नहीं घटी है। हंगामा करने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर हैं। वे सब कुछ देख रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर