चलती ट्रेन को पकड़ते समय गिरा यात्री,आरपीएफ जवान ने बचायी जान

मुंबई,13 मई (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल की मुस्तैदी से एक यात्री की जान बच गई। यात्री ट्रेन की चपेट में आने वाला था कि तभी पालघर स्टेशन आरपीएफ जवान ने उसे प्लेटफॉर्म की तरफ खींच लिया। स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों ने आरपीएफ जवान की प्रशंसा व कार्य की सराहना की है।

पालघर रेलवे स्टेशन के आरपीएफ निरीक्षक विनीत कुमार की टीम प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रही थी।

ट्रेन नं.22659 डाउन प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर 14.05 बजे पहुंची। कुछ यात्री ट्रेन से नीचे उतरे थे। इसी बीच ट्रेन चल पड़ी और एक यात्री एक हाथ में पानी की बोतल लेकर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था,वह फिसल कर ट्रेन के नीचे गिरने वाला था।तभी एएसआई हरि तमांग ने निगाहें गिरते हुए यात्री पर जा पड़ी,और उसे प्लेटफॉर्म की तरफ खींच लिया जिससे यात्री की जान बच गई। आरपीएफ ने यात्री को पालघर आरपीएफ कार्यालय पर लाया,पूछताछ करने पर उसका नाम अखिलेश रंजन पुत्र अरुण कुमार लाल बताया। यात्री ने ''जीवन रक्षक कार्य'' के लिए आरपीएफ पालघर के प्रति आभार व्यक्त किया। आरपीएफ ने बताया कि,उनके सामान के संबंध में,आरपीएफ एसटी पोस्ट को उक्त कोच से उनका सामान उतारने का संदेश दिया गया है और बाद में एसटी पोस्ट से उनके द्वारा अपना सामान वापस ले लिया गया है। आरपीएफ ने कहा कि, चलती ट्रेन में चढऩा-उतरना जोखिम से भरा होने के साथ ही अपराध भी है।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर