माथाभांगा में बाइसन का तांडव

कूचबिहार, 14 मई (हि.स.)। जिले के माथाभांगा-2 रामथेंगा इलाके में मंगलवार को एक बाइसन ने जमकर तांडव मचाया। हालांकि घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने बाइसन को ट्रैक्यूलाइज कर काबू कर लिया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

बताया गया है कि इस दिन स्थानीय लोगों ने बाइसन को कृषि भूमि में घूमते हुए देखा। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। खबर पाकर माथाभांगा वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद बाइसन को काबू करने के लिए वन विभाग ने कई बार कोशिश किया। हालांकि घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने बाइसन को ट्रैक्यूलाइज कर काबू कर लिया।

वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य जांच के बाद बाइसन को घने जंगल में छोड़ दिया जाएगा।हिन्दुस्थान समाचार/सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर