संत सम्मेलन के साथ हुआ श्री स्वामीनारायण आश्रम का पाटोत्सव

हरिद्वार, 14 मई (हि.स.)। श्री स्वामीनारायण आश्रम का 21वां पाटोत्सव संस्था के अध्यक्ष एवं संस्थापक श्री स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री महाराज के पावन सानिध्य में गंगा पूजन, गौ पूजन, यज्ञ हवन के साथ हुआ।

राजकोट से आए यजमान परिवार हिरल बेन, राजेश भाई मैधानी, स्वाति बेन, उर्वेश कुमार, सराबेन, वीर कुमार जियाबेन, कृष आदि के साथ गुजराती श्रद्धालुओं ने श्री स्वामिनारायण घाट से गंगाजल कलशों में भरकर शोभायात्रा के साथ मंदिर पहुंचकर श्री घनश्याम महाराज एवं गंगा मैया का अभिषेक किया।

प्रातःकाल संतों का भोजन भंडारा, गौ सेवा कर श्रद्धालु भक्तों ने संतजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री स्वामीनारायण आश्रम में विगत एक सप्ताह से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का संत सम्मेलन के साथ समापन हुआ जिसकी अध्यक्षता गुजरात वड़ताल गादी से आए हुए संत श्री स्वामी माधव दास ने की।

इस अवसर पर संत सम्मेलन मे भारत माता मंदिर के श्रीमहंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी जी महाराज ने श्री स्वामीनारायण आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री के प्रति मंगल कामनाएं प्रकट करते हुए कहा कि तीर्थनगरी हरिद्वार में श्री स्वामिनारायण आश्रम स्थापित कर स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री ने गुजराती समाज व तीर्थयात्रियों के लिए एक बड़ा काम किया है जहां निरन्तर धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण गंगा तट पर विशेष फलदायी होता है।

श्री स्वामी नारायण आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री जी महाराज ने कहा कि स्वामि नारायण आश्रम निरन्तर धार्मिक व सामाजिक प्रकल्पों का संचालन करता है। सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार व युवा पीढ़ी में संस्कारों का समावेश करना ही हमारा संकल्प है।

महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद, महामंडलेश्वर प्रेमानंद, श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा के कोठारी राघवेंद्र दास, कारोबारी महंत गोविंद दास, बाबा हठ योगी, स्वामी ज्ञानानंद, महंत केशवानंद, वेदांत प्रकाश, महंत सूरज दास आदि ने श्री स्वामिनारायण आश्रम में आयोजित 21वें पाटोत्सव के अवसर पर पधारे श्रद्धालुओं को अपने आशीर्वचनों से अभिसिंचित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर