कूचबिहार में 24 घंटे के व्यावसायिक हड़ताल असरदार

कूचबिहार,17 मई (हि.स.)। कूचबिहार जिला व्यवसायी समिति की तरफ से शुक्रवार को आहूत 24 घंटे के व्यवसाय बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। सुबह से कूचबिहार में एक्का-दुक्का दुकानें खुली है। वहीं, शहर के भवानीगंज और नई बाजार में सभी दुकानें बंद हैं।

दरअसल, कूचबिहार जिला व्यवसायी समिति ने जल कर और कंजर्वेंसी फीस वापस लेने, ट्रेड लाइसेंस शुल्क में कमी सहित कई मांगों को लेकर शुक्रवार को 24 घंटे के व्यवसायिक बंद का आह्वान किया था। व्यवसायियों का आरोप है कि कूचबिहार नगर पालिका उससे अतिरिक्त टैक्स ले रहे है। जिसे लेकर चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने खुद टैक्स स्थगित करने का आदेश दिया था। इसके बाद भी नगर पालिकाध्यक्ष ने ऐसा नहीं किया। इसके बाद व्यवसायियों द्वारा नगर पालिका में दो मई को ज्ञापन सौंपा गया था। बाद में समस्या का समाधान नहीं होने पर व्यवसायियों ने बंद का आह्वान किया। व्यवसायियों ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

   

सम्बंधित खबर