एचसीसी में तैनात श्रमिकों को बिना नोटिस दिये हटाये जाने के विरोध में प्रदर्शन

- मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर श्रमिकों की बहाली की उठायी मांग

गोपेश्वर, 17 मई (हि.स.)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड में एनटीपीसी के निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत एचसीसी में तैनात श्रमिकों को बिना नोटिस दिये हटाये जाने के विरोध में शुक्रवार को श्रमिकों और उनके परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उप जिलाधिकारी जोशीमठ के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेज कर श्रमिकों की बहाली की मांग उठायी है।

एचसीसी से हटाये गये श्रमिक बलवंत सिंह, नीरज सिंह, अनूप सिंह का कहना है कि जनवरी 2023 में जोशीमठ में हुई भू-धंसाव की आपदा के बाद परियोजना का कार्य रोक दिया गया था। बाद में न्यायालय की ओर से इस रोक को जारी रखा गया। इसमें श्रमिकों का कोई दोष न होने के बावजूद कंपनी ने कार्य नहीं तो वेतन नहीं, के तहत वेतन बन्द कर दिया। हालांकि इसी परियोजना पर कार्य कर रही रितिक कम्पनी के श्रमिकों को वेतन मिलता रहा। सालभर बाद जब कम्पनी ने रख रखाव के नाम पर कार्य पुनः शुरू किया तो स्थानीय श्रमिकों की उपेक्षा करनी शुरू कर दी। कम्पनी की ओर से बगैर अनुमति के विस्फोटकों के इस्तेमाल पर आपत्ति करने के कारण स्थानीय श्रमिकों को बगैर समयबद्ध नोटिस के रातों रात निकाल दिया गया। श्रमिकों का वाजिब वेतन भत्ता भी नहीं दिया गया। अब कम्पनी में स्थानीय बेरोजगारों के स्थान पर अन्य भर्तियां की जा रही हैं। इसमें स्थानीय प्रभावितों की उपेक्षा की जा रही है। उनका कहना है कि पूर्व में उनकी ओर से लगातार पत्राचार किया जा रहा है लेकिन उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में प्रभावित परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मांग की गई कि हटाये गये श्रमिकों को बहाल किया जाए अन्यथा उन्हें एनटीपीसी के कार्य को रोकने के लिए विवश होना पड़ेगा।

इस मौके पर नीरज सिंह, बलवंत सिंह, अनूप सिंह, मनवर सिंह, मनोज लाल, समर भंडारी, राजेंद्र खनेडा, जयंती देवी, सुलोचना देवी के साथ ही आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले के गढ़वाल सचिव अतुल सती भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/दधिबल

   

सम्बंधित खबर