बिजली विभाग के एक दिहाड़ी मजदूर की करंट लगने से मौत, एक अन्य कर्मचारी बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती

पुंछ, 02 मई (हि.स.)। पुंछ जिले के मेंढर इलाके में गुरुवार को बिजली लाइन की मरम्मत करते समय बिजली विभाग के एक दिहाड़ी मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई और विभाग के एक अन्य कर्मचारी को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि घटना मेंढर के सेक्टर हरनी के गुरसाई मोड़ इलाके में सुबह करीब 10 बजे हुई, जब एक दिहाड़ी मजदूर नसीर अहमद पुत्र लाल हुसैन निवासी हारूनी गुरसाई को बिजली का झटका लगा और वह बुरी तरह घायल हो गया। बाद में उसे उप जिला अस्पताल मेंढर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि इस दौरान बिजली विकास विभाग के एक और कर्मचारी (मैकेनिक) अब्दुल रहमान पुत्र मोहम्मद गुलजार निवासी अरी जो घटना के समय नसीर अहमद के साथ काम कर रहा था को भी बिजली का झटका लगा और वह मौके पर ही बेहोश हो गया। रहमान को भी बाद में बेहोशी की हालत में एसडीएच मेंढर में स्थानांतरित कर दिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

   

सम्बंधित खबर