उद्धव ठाकरे की अपील- मतदान करने के बाद ही घर लौटें, भले सुबह तक मतदान का इंतजार करना पड़े

मुंबई, 20 मई (हि. स.)। शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग पर जानबूझकर सुस्त गति से काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान करने के बाद ही घर जाएं, भले ही उन्हें सुबह पांच बजे तक मतदान का इंतजार करना पड़े।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग की ओर से जानबूझकर देरी की जा रही है। मतदान केंद्र पर जाने के बाद मतदाताओं से उनका नाम पूछा जा रहा है। फिर उनके भाई का नाम, फिर परिवार के सदस्यों का नाम पूछा जा रहा है, जिसका कोई मतलब नहीं है। यह सब सिर्फ मतदान प्रक्रिया में देरी करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे तय समय सीमा तक मतदान के लिए कतारबद्ध हो जाएं और वोट डालने के बाद मतदान केंद्र छोड़ें।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मशीनें बंद हैं। अधिकारी विलंब कर सकते हैं, ये मोदी सरकार की चाल है। उन्हें हार का डर सता रहा है। लोग उत्साहित हैं। उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। ठाकरे ने कहा कि मतदाताओं में काफी उत्साह है लेकिन चुनाव आयोग पक्षपातपूर्ण है। कुछ बस्तियों में अक्सर पहचान पत्र मांगा जा रहा है। हार के डर से मोदी सरकार चुनाव आयोग को पिछले दरवाजे की तरह इस्तेमाल कर रही है।

अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी किरण कुलकर्णी ने पत्रकारों को बताया कि शाम छह बजे तक मतदान केंद्रपर आए मतदाताओं को टोकन बांटा जाएगा। इसके बाद सभी का मतदान होगा, इसके लिए चाहे जितना वक्त लगे, किसी भी मतदाता को वगैर मतदान वापस नहीं भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर