बलौदाबाजार : अधिकतम तापमान में वृद्धि की चेतावनी

दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच धूप में निकलने से बचें

बलौदाबाजार 21 मई (हि.स.)। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायपुर, दुर्ग एवं बिलासपुर संभाग के जिलों में आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री के मध्य रहने की संभावना व्यक्त करते हुए अलर्ट जारी किया गया है। विभाग द्वारा इन क्षेत्रों के नागरिकों को दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 4 बजे के बीच घर या कार्य स्थल से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

प्रभाव एवं आवश्यक कार्यवाही - पानी और उपयुक्त तरल पदार्थ का सेवन करते रहें।अनावश्यक रूप से धूप में न निकलें, विशेषकर दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 4 बजे की बीच।हल्के रंग के कॉटन कपड़े पहने व पूरे शरीर को ढंककर रखें। यदि कोई व्यक्ति लू से प्रभावित है तो उस व्यक्ति को छाया के नीचे ठंडी जगह पर लिटाएं । उसे गीले कपड़े से पोंछे या शरीर को बार -बार धोएं। सामान्य तापमान का पानी सिर पर डालें।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

   

सम्बंधित खबर