बलात्कार के आरोप से बरी नेपाली क्रिकेटर को अमेरिका ने नहीं दिया टी-20 विश्वकप का वीजा

काठमांडू, 22 मई (हि.स.)। नेपाली क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को अमेरिका ने वीजा देने से इंकार कर दिया है। अमेरिका में होने वाले टी-20 विश्वकप क्रिकेट में शामिल होने के लिए लामिछाने ने वीजा आवेदन किया था।

हाल ही में बलात्कार के आरोप से बरी हुए नेपाली क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को क्रिकेट एसोसिएशन ने टी-20 विश्वकप क्रिकेट खेलने के लिए चयन कर लिया था। उच्च अदालत से बरी होने के बाद आईसीसी से संदीप को भी टी-20 में शामिल करने की मांग की गई थी, जिसके बाद आईसीसी ने उनके विश्वकप में खेलने की अनुमति दे दी थी। इसके बाद लामिछाने ने अमेरिका जाने के लिए काठमांडू स्थित दूतावास में वीजा के लिए आवेदन किया था। नेपाल के बाकी खिलाड़ी पहले ही अमेरिका पहुंच चुके हैं, ऐसे में संदीप को भी जल्द से जल्द वहां भेजने का प्रयास किया जा रहा था।

अमेरिकी दूतावास की तरफ से संदीप लामिछाने के वीजा आवेदन को नामंजूर कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद लामिछाने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दी। संदीप लामिछाने ने लिखा है कि बहुत ही दुखद है कि एक बार फिर से अमेरिकी दूतावास ने उनके अमेरिकी वीजा आवेदन को अस्वीकार कर दिया है। संदीप ने लिखा है कि 2019 की तरह अमेरिका ने एक बार फिर उनके क्रिकेट खेलने के सपने को तोड़ दिया है।

दरअसल, संदीप पर एक नाबालिग लड़की ने अपने साथ जबरन यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिला अदालत से संदीप को पांच साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन उच्च अदालत ने आरोप लगाने वाली लड़की को नाबालिग मानने से इंकार करते हुए संदीप पर कोई भी जोर जबरदस्ती करने का कोई प्रमाण नहीं मिलने का फैसला दिया था। उच्च अदालत से बरी किए जाने के तत्काल बाद से ही संदीप को अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होने वाले विश्वकप में भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास/सुनीत

   

सम्बंधित खबर