मतदान शुरू होते ही बंगाल में छिटपुट हिंसा, माकपा के पोलिंग एजेंट का अपहरण

कोलकाता, 25 मई (हि.स.) । पश्चिम बंगाल में शनिवार को मतदान शुरू होने के साथ ही हिंसा का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। हल्दिया इलाके में मतदान केंद्र के अंदर बैठे माकपा के एक पोलिंग एजेंट का अपहरण किया गया है। पार्टी ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जारी एक बयान में बताया कि हल्दिया के 227 नंबर बूथ पर बैठने वाले दो पोलिंग एजेंट को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने किडनैप कर लिया है। पार्टी के उम्मीदवार सायन बनर्जी ने कहा है कि नयन प्रामाणिक और आशीष प्रमाणिक नाम के दो पोलिंग एजेंट बूथ में बैठने वाले थे। रात तक वे ठीक थे लेकिन सुबह 5:30 के बाद उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। यह तय है कि उन्हें टीएमसी के लोगों ने किडनैप किया है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में तत्काल कदम उठाने की गुहार लगाई है ताकि दोनों को सुरक्षित घर लौटाया जा सके। दूसरी ओर रघुनाथगंज में पांच ईवीएम और वीवी पैट मशीन पर भाजपा का टैग लगे होने की शिकायत सामने आई है। तृणमूल कांग्रेस ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर