पंजाब में किसानों ने भाजपा प्रत्याशियों के घरों के समक्ष दिया धरना

चंडीगढ़, 28 मई (हि.स.)। पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशियों का विरोध करने वाले किसान संगठनों ने मंगलवार को प्रदेश भर में भाजपा प्रत्याशियों के आवास के बाहर चार घंटे तक धरना दिया। इस धरने के दौरान कहीं से भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।

किसान संगठनों द्वारा पिछले करीब दो माह से भाजपा प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार के दौरान लगातार विरोध किया जा रहा है। किसान संगठनों ने आज सुबह करीब 11 बजे से 3 बजे तक पंजाब के जालंधर, पटियाला, आनंदपुर साहिब, संगरूर, लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा आदि लोकसभा हलकों से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशियों के आवास के बाहर बैठकर धरना दिया।

जालंधर में तो किसानों ने धरने के दौरान भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के घर के बाहर लंगर भी लगा दिया। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा दिए गए धरने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। जिस समय किसानों द्वारा भाजपा प्रत्याशियों के आवास के बाहर धरना दिया गया, उस समय ज्यादातर प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए गए हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/दधिबल

   

सम्बंधित खबर