स्विमिंग पुल चालू न होने पर विधायक ने किया जल सत्याग्रह की मांग

मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद स्विमिंग पुल चालू न होने पर विधायक ने किया जल सत्याग्रह

कानपुर, 03 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद तरणताल चालू न होने पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने शुक्रवार को जल सत्याग्रह कर ज्ञापन सौंपा। विधायक की मांग है कि तरणताल चालू कराने के साथ ही नगर निगम के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई का आरोप है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन करके स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्विमिंग पूल (तरणताल) को तैयार किया जाए। जिसे 14 करोड़ की लागत से तैयार कराया गया। इसका देश के प्रधानमंत्री भी उद्घाटन कर चुके हैं लेकिन आज तक उसे चालू नहीं किया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम के लापरवाह अधिकारी जनता के पैसे से बने 14 करोड़ की लागत से तैयार हो चुके तरणताल को जनता के लिए चालू नहीं कर रहे हैं। चालू करने की मांग को लेकर जल सत्याग्रह किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। जल सत्याग्रह की सूचना पर पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हालांकि बाद में विधायक से ज्ञापन लेकर समाप्त करा दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश/दिलीप

   

सम्बंधित खबर