एनबीयू छात्रा आत्महत्या मामला में आरोपित प्रोफेसर असम से गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 30 मई (हि.स.)। उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय (एनबीयू) की छात्रा आत्महत्या मामले में आरोपित प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर लाहा को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने असम से गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि इसी महीने के 16 मई को शिवमंदिर इलाके से एनबीयू की छात्रा बबीता दत्त का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया था। घटना के दो दिन बाद ही मृतक छात्रा बबीता दत्त के परिवार की तरफ से माटीगाड़ा थाने में आत्महत्या के लिए बाध्य करने का आरोप लगाते हुए प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर लाहा के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराया गया। जिससे घटना को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया।

घटना के बाद से प्रोफेसर फरार चल रहा था। जिसके बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की तरफ से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को प्रोफेसर को पकड़ने के लिए लगाया गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच के दौरान प्रोफेसर का मोबाइल टावर लोकेशन असम के ग्वालपाड़ा पाया। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसओजी और माटीगाड़ा थाने की पुलिस असम पहुंच गई और बगुआन पुलिस थाने की मदद से अभियान चलाकर ग्वालपाड़ा से प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर लाहा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित प्रोफेसर को माटीगाड़ा थाने की पुलिस सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की अपील करेंगी। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर