इग्नू में मानसिक स्वास्थ्य में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम प्रारम्भ

जयपुर, 30 मई (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जुलाई 2024 सत्र के लिए नवीन प्रवेश प्रक्रिया जारी है l विश्वविद्यालय द्वारा जुलाई 2024 प्रवेश सत्र के लिए मनोविज्ञान विभाग, सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ मानसिक स्वास्थ्य में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रदान कर रहा है।

यह कार्यक्रम शिक्षार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मजबूत आधार प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। मनोवैज्ञानिक मुद्दों और चिंताओं की एक विस्तृत श्रृंखला के गहन अध्ययन के माध्यम से, पीजीडीएमएच कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए स्नातकों को सुसज्जित करना है। इच्छुक विद्यार्थी इस कार्यक्रम में ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए अंतिम तिथि 30 जून, 2024 है।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर