दो वाहनों से 18 मवेशी जब्त

मोरीगांव (असम), 31 मई (हि.स.)। जिले जागीरोड इलाके में पशु तस्करी का धंधा इन दिनों आए दिन प्रकाश में आ रहा है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर जागीरोड पुलिस ने बीती रात अलग-अलग इलाकों से 18 मवेशियों को जब्त किया।

नगांव से जागीरोड होते हुए पड़ोसी राज्य मेघालय की ओर जा रहे एक वाहन (एएस-02डीसी-2191) से पुलिस ने नौ तस्करी की गायों के साथ वाहन को जब्त कर लिया।

इस बीच, जागीरोड के काहिकुची से मेघालय को ओर जा रहे एक वाहन (एएस-21एसी-2297) से पुलिस ने नौ गायों के साथ वाहन को जब्त कर लिया। मवेशियों की तस्करी में शामिल सामागुड़ी के दिनार हुसैन, जहांगीर आलम, जालुगुटी के फैजुर रहमान, मिकिरभेटा के रसीद अली और काहिकुची के आजमीर अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सूत्रों ने बताया है कि पिछले कुछ समय से मवेशी तस्करों का गिरोह पुलिस की आंखों में धुल झोंककर अंदरुनी रास्तों से मेघालय में मवेशियों की तस्करी कर रहा था। पुख्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/निर्मलेंदु/असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर