भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गांगुली के खिलाफ एफआईआर

कोलकाता, 6 मई (हि.स.) । कोलकाता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार अभिजीत गांगुली के नाम पर तमलुक थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मैदुल इस्लाम ने पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की ओर से मैदुल इस्लाम ने यह शिकायत दर्ज कराई है। राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मैदुल इस्लाम ने कहा कि उनके शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को खराब करने के लिए भाजपा के लोगों ने उन पर हमला किया। रविवार रात दर्ज की गई इस एफआईआर में यह भी जिक्र है कि यह हमला बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत गांगुली और शुभेंदु अधिकारी की शह पर किया गया था। मामले में अभिजीत गांगुली के नाम से एफआईआर दर्ज की गई है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा उम्मीदवार और पूर्व जज अभिजीत गांगुली ने कहा, ''शिकायत की गई है। ऐसे कितने झूठे मामले होते हैं। मैं देखूंगा कि जो लोग ये काम कर रहे हैं वे इन मामलों में कितने समय तक बचा कर रख सकते हैं।”

वहीं, तमलुक के तृणमूल उम्मीदवार देवांशु भट्टाचार्य ने कहा, ''''शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में जो जुलूस निकल रहा था, उसमें उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय मौजूद थे। उस जुलूस में से कुछ लोग निकले और कुर्सियां और मेज तोड़ दिया। पथराव किया। हमारे शिक्षकों को घायल कर दिया। भाजपा उम्मीदवार जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे। उन्हें यह जिम्मेदारी लेनी होगी। यह सब उनकी शह पर हुआ।”

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर