मतदान बहिष्कार की सूचना पर अधिकारियों का दल पहुंचा गांव , मतदाताओं को वोट के लिए किया राजी

अररिया फोटो:ग्रामीणों से बात करते अधिकारी का दल

अररिया 06 मई (हि.स.)। नरपतगंज विधानसभा के भरगामा प्रखंड के सिमरबनी पंचायत के मिलन चौक इलाके में सड़क संबंधी मांग के कारण मतदान बहिष्कार की सूचना पर अररिया जिला प्रशासन सक्रिय हुई।

सोशल मीडिया पर मतदान बहिष्कार की सूचना प्राप्त होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए पदाधिकारियों की तीन सदस्यों की एक टीम सोमवार के शाम को गांव भेजी गई। अधिकारियों के दल के साथ ग्रामीणों के साथ सफल बातचीत हुई।

ग्रामीणों से बातचीत के दौरान अचार संहिता के बाद उनके समस्या के समाधान का आश्वासन देकर मतदान जरूर करने का आग्रह किया गया। अंततः ग्रामीणों ने बात मान ली और वो वोट करने के लिए राजी हो गए हैं। ग्रामीणों ने मंगलवार को बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लेनेकी बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर