बंगाल के चार लोकसभा क्षेत्रों में शुरू हुई वोटिंग के साथ हिंसा

कोलकाता, 07 मई (हि.स.)। पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी मुर्शिदाबाद, रेजीनगर, मालदा उत्तर और मालदा दक्षिण की चार लोकसभा सीटों पर मंगलवार सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है। इसके साथ ही पूरे मुर्शिदाबाद जिले में जगह-जगह हिंसा की खबरें आ रही हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर पर बमबारी हुई है, वाम दलों के पोलिंग एजेंट को मारा पीटा गया है और हर जगह पुलिस पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल के लिए काम करने और निष्क्रिय रहने का आरोप लगा है।

रानीनगर के लोचनपुर में बूथ नंबर 36 पर केंद्रीय बलों के सामने एक वाम एजेंट की पिटाई का आरोप तृणमूल पर लगा है। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मुर्शिदाबाद में बूथ संख्या 254 और 255 पर वामपंथी एजेंटों को बैठने नहीं दिया। पोल शुरू होने से पहले मुर्शिदाबाद के डोमकल में बमबारी का आरोप तृणमूल समर्थकों पर है। कांग्रेस समर्थक के घर पर सॉकेट बम फेंकने का आरोप लगा है। घटनास्थल पर केंद्रीय बल पहुंचे हैं।

उल्लेखनीय है कि निवर्तमान सांसद खगेन मुर्मू मालदा उत्तर में भाजपा के उम्मीदवार हैं। उनके खिलाफ प्रसून बनर्जी तृणमूल से लड़ रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार मुस्ताक आलम हैं।

2019 में मालदा दक्षिण सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। इस बार कांग्रेस ने यहां ईशा खान चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। शाहनवाज अली रेहान और श्रीरूपा मित्रा चौधरी क्रमशः तृणमूल और भाजपा के लिए उम्मीदवार हैं।

निवर्तमान सांसद खलीलुर रहमान जंगीपुर में तृणमूल के उम्मीदवार हैं। भाजपा ने उस सीट से धनंजय घोष को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने मोहम्मद मुर्तजा हुसैन को उम्मीदवार बनाया है।

मुर्शिदाबाद में माकपा के मोहम्मद सेलिम को तृणमूल उम्मीदवार अबु ताहेर खान से टक्कर मिलेगी। यहां भाजपा के गौरी शंकर घोष मैदान में हैं। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर