सरकारी अस्पतालों में लगाए जाएंगे एसी-कूलर, भर्ती मरीजों को मिलेगी गर्मी से राहत

दौसा, 1 जून (हि.स.)। राज्य सरकार के निर्देश पर भीषण गर्मी और हीटवेव के बढते मामलों को देखते हुए चिकित्सा विभाग सरकारी अस्पतालों के वार्डों में भी एयर कंडीशनर लगवाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर प्लान तैयार कर इंप्लीमेंट किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीताराम मीणा ने बताया कि पिछले दिनों जिला प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त के जिले के दौरे के बाद मरीजों को लू-तापघात से बचाने के लिए प्रयास और तेज कर दिए गए हैं। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि संभागीय आयुक्त के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थित बडे वार्डों में तीन से चार एसी लगाए जाएंगे। अभी तक कई वार्डों में एक-एक एसी लगे हैं, लेकिन एरिया बडा होने के कारण एसी कूलिंग नहीं करते और वार्ड में सफोकेशन रहता है। इससे मरीज और परिजन दोनों परेशान रहते थे और एक एसी का भी पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा था। वार्डोंं में एसी की संख्या बढाने से जहां सफोशन खत्म होगा, वहीं भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को भी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि जहां छोटे वार्ड हैं वहां कम से कम दो एसी लगाए जाएंगे। इसके अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर वार्ड में यथा संभव एक-एक एसी और एसी की उपलब्धता नहीं होने पर बडे कूलर लगाए जाने के निर्देश हैं। यहां तक कि प्रत्येक सब सेंटर पर भी कूलर लगाए जाने के निर्देश हैं। भर्ती मरीजों के अलावा मरीजों के परिजनों के लिए बने वेटिंग एरिया को भी ठंडा रखने की व्यवस्था की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/चरण/संदीप

   

सम्बंधित खबर