तृणमूल संचालित एसएमसी बोर्ड के खिलाफ माकपा जनहित याचिका करेंगे दायर

सिलीगुड़ी, 01 जून (हि.स.)। सिलीगुड़ी में पीने के पानी के मुद्दे पर माकपा कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। तृणमूल कांग्रेस संचालित सिलीगुड़ी नगर निगम (एसएमसी) के खिलाफ दार्जिलिंग जिला माकपा जनहित याचिका दायर करने जा रही है।

माकपा के वरिष्ठ नेता जीवेश सरकार और पूर्व मेयर अशोक भट्टाचार्य ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मेयर गौतम देव की गलती के कारण शहर की जनता पेयजल की समस्या से जूझ रहे है।

दरअसल, सिलीगुड़ी में पिछले कुछ दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है। एसएमसी द्वारा सप्लाई किया जाने वाला पानी पीने लायक नहीं है, मेयर गौतम देव ने उस पानी को पीने से मना कर दिया था। इसके बाद से आम लोगों में दहशत फैल गई है। माकपा, कांग्रेस और भाजपा ने एसएमसी में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, मेयर गौतम देव को माकपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घेर कर प्रदर्शन भी किया था।

दार्जिलिंग जिला माकपा ने पेयजल के मुद्दे पर सिलीगुड़ी में बड़ा आंदोलन करने की घोषणा की है। शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन कर वरिष्ठ नेता जीवेश सरकार और पूर्व मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि सिलीगुड़ी में पेयजल समस्या के लिए तृणमूल संचालित एसएमसी बॉर्ड को जिम्मेदार ठहराया है।

तृणमूल के भ्रष्टाचार के कारण केंद्र ने अमृत परियोजना का रुपया रोक दिया है। महानंदा एक्शन प्रोजेक्ट सफल नहीं रहा। इस सरकार ने वाममोर्चा काल में किए गए विकास कार्यों पर नीली-सफेद परत चढ़ा दी है। जिसका परिणाम सिलीगुड़ी के आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सिलीगुड़ी में मौजूदा जल संकट के लिए एकमात्र जिम्मेदार तृणमूल संचालित एसएमसी बोर्ड है। इसलिए एसएमसी के खिलाफ जनहित मामला दायर किया जायेगा। मामले पर वकीलों से सलाह ली जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर