घरेलू बिजली की दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि

रायपुर, 1 जून (हि.स.)। बिजली कंपनी को हो रहे नुकसान के चलते छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने घरेलू बिजली की दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की दर से वृद्धि करने की घोषणा की है।

यह जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग चेयरमैन हेमंत वर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में बिजली कंपनी को चार हजार चार सौ करोड़ का घाटा हुआ है। बिजली विभाग को 20 फीसदी का नुकसान हुआ है। जिसको लेकर राज्य सरकार ने बिजली कंपनी को घाटे की भरपाई के लिए एक हजार करोड़ का अनुदान दिया है। अब बिजली की दरों में 8.35 फीसदी की वृद्धि होगी और 20 पैसे प्रति यूनिट की दर से रेट में बढ़ोत्तरी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/गायत्री

   

सम्बंधित खबर