बीरभूम में टूटी भाजपा, पंचायत उपप्रधान और दो सदस्य तृणमूल में शामिल

बीरभूम, 10 जून (हि.स.)। नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद में भाजपा बीरभूम ग्राम पंचायत खोने जा रही है। सिउड़ी के कारिध्या ग्राम पंचायत पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा होने जा रहा है। पंचायत उपप्रधान समेत दो सदस्य तृणमूल में शामिल हो गये। सोमवार को सिउड़ी विधायक विकास राय चौधरी ने उन्हें पार्टी का झंडा सौंपा।

करिध्या ग्राम पंचायत के उपप्रधान संजीव बागड़ी और पंचायत सदस्य वरुण अंकुर ने तृणमूल में शामिल होते हुए कहा कि मैं भाजपा में काम नहीं कर सका। मैं लोगों के विकास के लिए तृणमूल में शामिल हुआ। ममता बनर्जी पूरे राज्य में विकास कर रही हैं, मैं उसमें शामिल होना चाहता हूं। लोगों के लिए कुछ करना चाहता हूं।

इस दिन इसी ग्राम पंचायत के भाजपा उपप्रधान संजीव बागड़ी और सदस्य वरुण अंकुर तृणमूल में शामिल हो गये। यानी फिलहाल उस पंचायत में तृणमूल सदस्यों की संख्या 10 हो गई है। तृणमूल की ओर से बताया गया है कि जल्द ही सिउड़ी ब्लॉक नंबर एक के बीडीओ के यहां अविश्वास प्रस्ताव लाया जायेगा। दूसरे शब्दों में कहें तो कारिध्या ग्राम पंचायत भाजपा के हाथ से जाने वाली है।

बीरभूम के बाहुबली तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल गाय तस्करी और वित्तीय गबन के मामले में तिहाड़ में कैद हैं। उनके बिना जब 2023 में पंचायत चुनाव हुए तो भाजपा ने बीरभूम जिले की कई ग्राम पंचायतों पर कब्जा कर लिया। उनमें से एक सिउड़ी एक नंबर ब्लॉक की कारिध्या ग्राम पंचायत थी। पंचायत चुनाव में इस पंचायत में तृणमूल कांग्रेस ने आठ सीटें जीतीं। जबकि भाजपा ने यहां नौ सीटें हासिल कर पंचायत पर कब्जा कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर