माजुली में दो ग्रामीणों के घरों को जंगली हाथियों ने किया नष्ट

माजुली (असम), 10 जून (हि.स.)। माजुली के रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक व्यप्त है। आज तड़के दक्षिणपाट कुमार गांव में दो व्यक्तियों के घरों को जंगली हाथियों ने तहस-नहस कर दिया।

इस दौरान पाइप लाइन का कार्य कर रहे कई कर्मचारियों की बमुश्किल जान बची। दक्षिणपाट कुमार गांव के निवासी यादव कलिता और शुभ कलिता के घर के बाहर बनाए गये बेड़ (चाहरदीवारी) को हाथियों ने तोड़कर घर में प्रवेश किया। साथ ही घर में मौजूद धान को भी हाथी खा गये।

ज्ञात हो कि इलाके के अफलामुख स्थित घाट के समीप पाइप लाइन का चल रहा है, जंगली हाथी उक्त स्थान पर पहुंच गये। हाथियों को देख श्रमिकों में दहशत फैल गयी। हालांकि, किसी तरह श्रमिक अपनी जान बचाने में फसल रहे।

ज्ञात हो कि जंगली हाथी पिछले कुछ दिनों से ब्रह्मपुत्र के बीचों-बीच स्थित चापरी (नदी का छाड़न वाला इलाका) में शरण लिये हुए हैं। माना जा रहा है कि जब हाथियों को भूख लगती है तो नद के पानी को पारकर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जंगली हाथियों को इलाके से भगाने की गुहार लगायी है। बताया गया है कि वर्तमान समय में जंगली हाथी अफलामुख इलाके में डेरा जमाए हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रकाश/असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर