99.5 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ एसटीएफ के हत्थे चढ़ा तस्कर

pic

कोलकाता, 11 जून (हि.स.) । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने 99 हजार 500 रुपये के जाली नोटों के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। उसकी पहचान 37 साल के विकास मंडल के तौर पर हुई है जो मालदा जिले के कालियाचक का रहने वाला है। उसके पास से 500 रुपये के 199 जाली नोट बरामद किए गए हैं। मंगलवार दोपहर के समय एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 37 वर्षीय विकास मंडल की गहन तलाशी के बाद, गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 99 हजार पांच सौ रुपये के अंकित मूल्य के नकली भारतीय मुद्रा नोट बरामद किए गए, जो सभी 500 रुपये के नोट थे।

उससे पूछताछ में पता चला है कि उसने किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से बांग्लादेश से सीमा पार कर नकली नोट इकट्ठा कर बिहार पहुंचाने वाला था।

इस मामले को लेकर फरक्का थाने में कांड संख्या 12/19 के तहत एक विशेष मामला शुरू किया गया है। जांच के दौरान नोट तस्करी रैकेट की अन्य कड़ियों के बारे में पूछताछ की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर