मध्य प्रदेश में गुरु रविदास का भव्य मंदिर बनेगा: बलबीर

जम्मू, 12 जून (हि.स.)। यह वास्तव में पूरे देश के रविदासिया समुदाय के लिए सम्मान और गौरव की बात है कि मध्य प्रदेश के सागर जिले के बड़तूमा गांव में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। 100 करोड़ रुपये की इस मेगा परियोजना का निर्माण मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है और इसका शिलान्यास पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था। यह जानकारी गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय सचिव बलबीर राम रतन ने जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव अशोक कौल को उक्त मंदिर की प्रतिकृति और गुरु जी का चित्र भेंट करते हुए दी।

इस अवसर पर अशोक कौल ने कहा कि भाजपा और साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने हमेशा समाज के सभी वर्गों के साथ समान व्यवहार के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है और अपने संतों के सम्मान में मंदिर, स्मारक, संग्रहालय आदि का निर्माण करके उनके जीवन और शिक्षाओं को उजागर करने के लिए निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि भव्य मंदिर के निर्माण के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने भूमि और 100 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए हैं, जो गुरुओं की शिक्षाओं को बढ़ावा देने और भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित करने की चिंता को दर्शाता है।

कौल ने आगे कहा कि यह मंदिर देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। बड़ी संख्या में लोगों के आने से स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे, जो क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा वरदान होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर