भारतीय किसान यूनियन अंबावता का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

हरिद्वार, 12 जून (हि.स.)। हरिद्वार के रोड़ी बेलवाला मैदान में आयोजित भारतीय किसान यूनियन अंबावता का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन बुधवार को संपन्न हो गया। शिविर के समापन पर संगठन को मजबूत करने को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए और पांच सूत्रीय मांगों को लेकर नायब तहसीलदार के माध्यम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया।

इस दौरान किसान नेताओं ने यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता को राममंदिर की प्रतिमा भेंट की। अधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने कहा कि जब तक किसान को राजनैतिक भागीदारी और फसल का वाजिब दाम नहीं मिलेगा, तब तक किसान की दशा और दिशा बदलने वाली नहीं है। राजनैतिक भागीदारी और फसलों के वाजिब दाम के लिए किसानों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि किसान को उसकी फसल का वाजिब दाम मिले इसके लिए तत्काल एमएसपी पर फसल की खरीद का गारंटी कानून बनाया जाए। किसानों का पूरा कर्ज माफी किया जाए। पूरे देश में वृद्धावस्था पेंशन पांच हजार रुपए प्रतिमाह की जाए। गन्ने का तत्काल भुगतान किया जाए। उत्तराखंड में किसानों के बिजली कनेक्शन काटने पर तुरंत रोक लगायी जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर