इलाज के लापरवाही कारण मरीज की मौत, विष्णुपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हंगामा

बांकुड़ा, 12 जून (हि.स.)। बांकुड़ा के बिष्णुपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक और मरीज की मौत के बाद बुधवार को जमके हंगामा हुआ।

मृतक के परिवार ने दावा किया कि नारायण कर्मकार नाम के मरीज की मौत चिकित्सकीय लापरवाही के कारण हुई। वे भी जिम्मेदार डॉक्टर को सजा देने की मांग में कर रहे हैं। इस घटना से अस्पताल प्रशासन के होश उड़ गए हैं। आरोप सही साबित होने पर आवश्यक कार्रवाई का भी आश्वासन दिया गया है।

नारायण कर्मकार सोनामुखी प्रखंड के डीहीपारा ग्राम पंचायत के बीरचंद्रपुर गांव के रहने वाले थे। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार सुबह उन्हें सांस संबंधी दिक्कत होने लगी। उन्हें बिष्णुपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

परिवार के सदस्यों का कहना है कि भर्ती होने के बाद एक डॉक्टर ने उन्हें देखा था। बाद में आरोप है कि पिछले 24 घंटे में कोई दूसरा डॉक्टर मरीज को देखने नहीं आया। बुधवार सुबह करीब 11 बजे जब मरीज की मौत हो गयी तो मरीज के परिजनों ने चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाया। मरीज के परिवार का दावा है कि जब मरीज को सांस लेने में दिक्कत बढ़ने लगी तो उन्होंने बार-बार नर्सों को बताया। लेकिन, किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। कथित तौर पर नर्सों ने भी सहयोग नहीं किया। मामले को लेकर मरीज के परिजन अस्पताल अधीक्षक से लिखित शिकायत कर चुके हैं।

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अगर आरोप सही साबित हुए तो उचित कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर