पानी की समस्या को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने नपा सीएमओ को दिया ज्ञापन

रायगढ़ , 13 जून (हि.स.)।खरसिया नगर पालिका स्थित समस्त वार्डों के रहवासी भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं और त्राहिमाम कर रहे हैं। जीवन की मूलभूत आवश्यकता पेयजल की नगर वासियों को हो रही समस्या को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी खरसिया के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मुलाकात की एवं आवेदन के माध्यम से समस्याओं का तत्काल निराकरण हेतु निवेदन किया गया ।

इस संबंध में जिला भाजपा कार्य समिति सदस्य संजय शर्मा ने बताया कि नगर पालिका द्वारा सभी नगर वासियों से जलकर सहित अन्य कर लिया जाता है तो पेयजल उपलब्ध करवाने की जवाबदारी भी नगर पालिका की ही है ।अगर 5 दिन के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो उस स्थिति में हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।आवेदन में सबसे विकराल समस्या पानी एवं सफाई की समस्या उल्लेख किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 6,7,8,9, एवं ठाकुर दिया वार्ड क्रमांक 17, 18 एवं संजय नगर वार्ड क्रमांक 15, एवं वार्ड क्रमांक 1,2,3,4 में पानी की विकराल समस्या बनी हुई है।

उक्त समस्याओं को लेकर आज भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल खरसिया नगर पालिका अधिकारी को आवेदन देकर अपनी मांग रखी है। इसमें मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के सदस्य गिरधारी गबेल, जिला भाजपा कार्य समिति सदस्य संजय शर्मा, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश जायसवाल, सोनू पार्षद, पूर्व एल्डरमैन विजय शर्मा, युवा मोर्चा नगर मंत्री गोपालगिरी, पूर्व पार्षद डॉ श्रवण श्रीवानी,युवा नेता प्रेम सिंह ठाकुर, युवा नेता पंकज राय शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रघुवीर प्रधान/केशव

   

सम्बंधित खबर