उदयपुर सांसद को धमकी देने वाला गिरफ्तार

उदयपुर, 14 जून (हि.स.)। उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

गोवर्धन विलास थानाधिकारी अर्जुनलाल सालवी के अनुसार मामले में कुंती भगोरा (20) पुत्र लक्ष्मण निवासी भगोरा फला, चरपोटिया, थाना पारसोला जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित जयपुर के शाहपुरा में बीएससी बीएड सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहा है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह किसी भी राजनीतिक विचारधारा से नहीं जुड़ा है। सांसद मन्नालाल रावत ने एक बयान में गुजरात में बीटीपी को नोटा से कम वोट मिलने और कांकरी डूंगरी कांड में लोगों को बाहरी (झारखंड से) बताया था। इस बयान से आहत होकर उसने सोशल मीडिया पर धमकीभरा कमेंट कर दिया। अब उसे अपनी गलती पर पछतावा है।

आरोपित ने यूट्यूब पर सांसद के एक इंटरव्यू के वीडियो में कमेंट बॉक्स में धमकी दी थी। उसने कमेंट में लिखा था कि इसका कंगना की तरह गेम बजाना पड़ेगा। सांसद बनाकर गलती कर दी। बहुत जल्द ही उदयपुर में भी रगड़ा निकाल दिया जाएगा। तुम्हारी वाडिया (विसर्जन) उठने वाली है।

मामला सामने आने के बाद सीएम ऑफिस से उच्च स्तरीय कमेटी जांच में जुट गई थी, इसको लेकर सांसद रावत ने एसपी को सूचना दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता/संदीप

   

सम्बंधित खबर