रामगढ़ में पांडे गिरोह के लिए रंगदारी वसूलने का आरोपित गिरफ्तार

पतरातू प्रखंड क्षेत्र में व्यवसाईयों से लगातार मांगी जा रही रंगदारी

रामगढ़, 15 जून (हि.स.)। पतरातू प्रखंड क्षेत्र में पांडे गिरोह के लोगों के जरिए लगातार व्यवसायियों से रंगदारी मांगी जा रही है। बीते नौ जून को पतरातू थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी प्रेम पांडे से भी रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में 14 जून को कांड संख्या 158/2024 दर्ज हुआ। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

इस प्राथमिकी में बताया गया था कि विकास तिवारी गिरोह के सदस्यों के द्वारा फोन पर रंगदारी की मांग की जा रही है। इस कांड के उद्भेदन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी डॉ बिमल कुमार ने पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र राम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए कई साक्ष्य जुटाए और कुजू ओपी क्षेत्र के दिग्वार निवासी सूरज साहू को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान सूरज साहू ने बताया कि उसने प्रेम पांडे को रंगदारी के लिए फोन किया था लेकिन उसने यह रंगदारी पांडे गिरोह के लिए मांगी थी। जिस मोबाइल से प्रेम पांडे को फोन किया गया था, वह मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। सूरज साहू के पास से पुलिस ने दो मोबाइल बरामद किया है। उसने यह भी बताया कि इस कांड में दो और अभियुक्त शामिल थे लेकिन फिलहाल वह फरार हैं। उन दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर