जंगल में लगी आग से मची खलबली, दमकल ने पाया काबू

जालौन, 15 जून (हि.स.)। जालौन कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात आग का कहर देखने को मिला। यहां लिप्टिस के पेड़ों के बाग में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे बाग को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे पास में स्थित पेट्रोल पंप कर्मी दहशत में आ गए। उन्होंने दमकल कर्मियों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत करने के बाद काबू पाया, मगर तब तक लाखों के लिप्टिस के पेड़ जलकर राख हो गए। घटना जालौन कोतवाली उरगांव रोड की है।

बता दें कि यहां पर किसान द्वारा अपने खेत में हजारों की संख्या में लिप्टिस के पेड़ लगाये गए थे। जो धीरे-धीरे बड़े हो रहे थे। यहां पर शुक्रवार की देर रात को अचानक आग लग गई। यह आग धीरे-धीरे फैल गई और आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि बाग में लगे पेड़ जलने लगे और जलकर राख हो गए। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने देखा तो वह दहशत में आ गए। हवा की तेज होने के कारण आग की लपटें, पेट्रोल पंप की ओर बढ़ रही थी, जिसे देख पम्प बाद कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया फिलहाल लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/मोहित

   

सम्बंधित खबर