बदरीनाथ धाम पहुंचे बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

गोपेश्वर, 16 जून (हि.स.)। सुप्रसिद्ध कथा वाचक बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार दोपहर को श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। वह यहां भक्तों को सोमवार (17 जून) से लेकर 19 जून तक तीन दिवसीय श्री हनुमान जी की रामभक्ति कथा का रसपान कराएंगे। तीन दिवसीय श्री हनुमान कथा यज्ञ का आयोजन परमार्थ लोक आश्रम बदरीनाथ में किया गया है।

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भक्त मंडली के साथ श्री बदरीनाथ धाम स्थित खाक चौक आश्रम पहुंचे, जहां आश्रम के संस्थापक संत बालक योगेश्वर दास जी महाराज तथा अन्य संत गणों ने उनका स्वागत किया। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने यहां उनके दर्शन को पहुंचे भक्तों का अभिवादन भी स्वीकार किया।

इस अवसर पर सर्वेश्वरानंद दास महाराज, बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ उपस्थित थे।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार की देर शाम को श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर