नए दरोगाओं को फॉरेस्ट फायर से निपटने को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

हल्द्वानी, 17 जून (हि.स.)। राज्य में पहली बार सीधी भर्ती से वन विभाग में आए 230 वन दरोगाओं को तीन केंद्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान पूर्व निर्धारित विषयों के अलावा फॉरेस्ट्री, वाइल्ड लाइफ, फॉरेस्ट लॉ, मानव वन्यजीव संघर्ष, रेस्क्यू, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल, अग्निशमन यंत्रों का उपयोग, डिजास्टर मैनेजमेंट समेत कई विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी।

मुख्य वन संरक्षक और उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी की निदेशक डॉ. तेजस्विनी अरविंद पाटिल ने वन विभाग के 16 अधिकारियों को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने उनके क्षेत्र में तैनात 230 वन दारोगा (महिला व पुरुष) को एक जुलाई से 31 दिसंबर तक प्रशिक्षण केंद्रों में भेजने को कहा है। वन दारोगा को प्रशिक्षण वन आरक्षी प्रशिक्षण केंद्र रामपुर मंडी, एफटीआई हल्द्वानी और कॉर्बेट वन्य जीव प्रशिक्षण केंद्र कालागढ़ में ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में वनाग्नि पर विशेष फोकस किया जाएगा, जिसके लिए विशेषज्ञों को भी बुलाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर