अमेठी में सार्वजनिक स्थान पर खुलने वाले मॉडल शॉप का विरोध

फ़ोटो फ़ोटो फ़ोटो फ़ोटो

अमेठी, 17 जून (हि.स.)। जनपद मुख्यालय गौरीगंज के वार्ड नंबर 25 स्थित रेलवे स्टेशन के बाहर प्रस्तावित मॉडल शॉप का स्थानीय लोगों ने सोमवार को जमकर विरोध किया।

लोगों का कहना है कि गौरीगंज रेलवे स्टेशन रेलवे स्टैंड से 20 मी की परिधि के अंदर यह मॉडल शॉप है, जबकि छोटे लोदी बाबा मंदिर से मात्र 10 मीटर की दूरी पर है। वहीं शिव महेश बालिका इंटर कॉलेज के गेट नंबर 2 एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से मात्र 50 मी की दूरी है। इसी के साथ दवा इलाज के लिए मेडिकल स्टोर एवं क्लीनिक के साथ-साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मात्र सौ मीटर के अंदर एवं बस स्टॉप से करीब डेढ़ सौ मीटर की परिधि में आ रहा है। जिससे रियाइसी मकान तथा गौरीगंज रेलवे स्टेशन रेलवे स्टैंड में कार्यरत कर्मचारियों की कॉलोनिया भी बसी हुई है। ऐसे में इस जगह पर मॉडल शॉप का खोलना नियमों का खुला उल्लंघन है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गौरीगंज रेलवे स्टेशन रेलवे स्टैंड के पास से स्कूली बच्चों का प्रतिदिन आना-जाना, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का आना-जाना तथा यात्रियों का रेलवे स्टेशन पर अपने सामान के साथ ठहराव बना रहता है। जहां पर मॉडल शॉप खुले हैं वहां पर आए दिन लूट,छिनैती, मारपीट जैसी घटनाएं होती रहती हैं। यह मॉडल शॉप के खुलने से प्रभावित निवासी एवं यात्रियों के साथ कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है, जिसकी भरपाई भविष्य में संभव नहीं है।

उल्लेखनीय है कि मॉडल शॉप के लाइसेंस जारी करने से पूर्व स्कूल में पढ़ रहे बच्चे मंदिर में जा रही माताएं—बहनें और सार्वजनिक स्थानों पर आवागमन कर रहे यात्रियों को किसी भी प्रकार की सुविधा का सामना न करना पड़े इस बात के लिए विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। मॉडल शॉप खोलने के लिए स्थान का एनओसी प्राप्त करना आवश्यक है।

आक्रोशित लोगों ने सोमवार को जिला आबकारी अधिकारी को एक पत्र सौंपा और मांग किया है कि तत्काल प्रभाव से इस मॉडल साहब को बंद किया जाय या दूसरे स्थान पर विस्थापित किया जाय।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश/राजेश

   

सम्बंधित खबर