फाइनेंस कर्मी और सुनार से लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपित दबोचे

हरिद्वार, 17 जून (हि.स.)। पुलिस ने लक्सर कोतवाली क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी व सुनार के साथ हुई लूट के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूट का सामान, तमंचे व कातूस बरामद किए हैं।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि लक्सर क्षेत्र में 18 मई को रोहित सैनी निवासी पंचेवली लक्सर के साथ तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए जेवरात व नकदी से भरा बैग छीन लिया था। इस घटना के दो दिन बाद 20 मई को फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी गजेन्द्र सिंह निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश की आंख में मिर्ची डालकर अज्ञात युवकों ने पैसों से भरा बैग, टैब व अन्य दस्तावेज लूट लिए थे। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की। दोनों घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीम ने जांच के दौरान दोनों घटना के मास्टरमाइंड फाइनेंस कम्पनी का पूर्व कर्मचारी एवं उसके दो साथी निकले। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को रायसी लक्सर रोड स्थित सैदाबाद तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से तीन तमंचे, कारतूस, लूटे गए जेवरात, नकदी, से भरा बैग, लूट के पैसों से खरीदी गई बाइक व अन्य दस्तावेज बरामद किए।

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में शुभम पुत्र सुरेश निवासी ग्राम रोहालकी खानपुर हरिद्वार, अंकुश पुत्र जोत सिंह निवासी रोहालकी खानपुर हरिद्वार तथा मुकुल पुत्र विरेन्द्र निवासी केहडा लक्सर हरिद्वार है। शुभम अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर पहले भारत फाइनेंस कंपनी में काम कर चुका था। फिलहाल तीनों दोस्त बेरोजगार थे, लेकिन नशे के खर्चे पूरे करने के लिए मोटी रकम की बाट जोह रहे थे। कहीं कोई रास्ता न देख शुभम द्वारा बतायी गई जानकारी पर ही तीनों दोस्तों ने पहले घर जा रहे सुनार को अपना निशाना बनाया और फिर कलेक्शन लेकर लौट रहे फाइनेंस कर्मी को। अंकुश व शुभम द्वारा माह फरवरी में गंगनहर क्षेत्र में भी एक व्यक्ति से नकदी व मोबाइल फोन लूटने की घटना को भी स्वीकार किया गया। आरोपितों के खिलाफ पूर्व में भी तीन मुकदमें दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर