सुकमा : एलारमड़गू-कोसनपारा के जंगल में हुई मुठभेड़, बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

सुकमा, 19 जून (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों के उपस्थिति की आसूचना पर आज बुधवार को अलग-अलग कैम्पों एलारमड़गू, कोलाईगुड़ा, एवं डब्बाकोन्टा से एसी ई/50 वाहिनी सीआरपीएफ की नक्सल अभियान हेतु थाना भेजी के क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोसनपारा, कनपराजू मेट्टा व आसपास जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम कनपरराजू मेट्टा के जंगल/पहाड़ी के पास नक्सलियों द्वारा घात लगाकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग किया गया। सुरक्षा बलों द्वारा जवाबी कार्रवाई के बाद बढ़ते दबाव व अपने आप को घिरता हुआ देखकर नक्सली जंगल/पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गए।

मुठभेड़ लगभग 15-20 मिनट तक चली। तद्पश्चात घटना स्थल के सर्चिंग करने पर बोल्ट एक्शन रायफल एक, सिंगल शार्ट रायफल एक देशी कट्टा एक, ग्रेनेड दो, एके- 47 मैग्जीन तीन, बीजीएल सेल-04, डेटोनेटर-चार, एके-47 का राउण्ड -19, एसएलआर 7.62 का राउण्ड -18, इन्सास 5.56 खाली केश- चार, जिलेटिन स्टीक एक, कॉडेक्स वायर 03 मीटर, वर्दी- दो, पोच दो, लोहे का स्पाईक तीन, लकडी का स्पाईक 20, बिजली तार 10 मीटर एवं अन्य नक्सली सामाग्री बरामद किया गया। नक्सलियों के बरामद सामग्री को लेकर सभी जवान सुरक्षित कैम्प वापस लौट आये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर