अवैध कब्जा एवं दाखिल ख़ारिज के मामलों का त्वरित निस्तारण करें : डीएमकिसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा:- मंगला प्रसाद सिंहलेखपाल हल्के के ब्लॉक प्रमुख, प्रधानों व बीडीसी से संपर्क बनाये रखेंः-जिलाधिकारीअच्छा करने वालों को प्रोत्सा

Lekhpals, kanoongos, tahseeldars meeting in sabhagarLekhpals, kanoongos, tahseeldars meeting in sabhagarLekhpals, kanoongos, tahseeldars meeting in sabhagar

किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : मंगला प्रसाद सिंह

लेखपाल हल्के के ब्लॉक प्रमुख, प्रधानों व बीडीसी से संपर्क बनाये रखें : जिलाधिकारी

हरदोई,19 जून (हि.स.) जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बुधवार को तहसील सदर के सभागार में तहसीलदार,नायब तहसीलदार,कानूनगो एवं लेखपालों से सीधा संवाद किया।

इस मौके पर सरकारी भूमि कब्जा एवं दाखिल खारिज मामलों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देश देते हुए कहा कि अवैध कब्जों एवं दाखिल ख़ारिज के मामलों का संबंधित राजस्व अधिकारी त्वरित निस्तारण करायें और लेखपाल स्वयं को दाखिल ख़ारिज के मुक़दमों से दूर रखें।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी को अनुचित लाभ न पहुंचाये। किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और अनुचित लाभ पहुंचाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। सभी नायब तहसीलदार व लेखपाल अपनी कार्यशैली में सुधार करें।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का अनुचित दबाव स्वीकार न करें तथा दैवीय आपदा के मामलों में पीड़ित परिवारों को नियमानुसर 24 घंटे में आर्थिक सहायता उपलब्ध करायें।

उन्होने कहा कि लेखपाल अपने हल्के के सभी ब्लॉक प्रमुखों, प्रधानों व बीडीसी से संपर्क बनाये रखें और अपने क्षेत्र के पूरी ईमानदारी से कार्य करें। तहसील कार्यालय को दलालों से मुक्त रखें। डीएम ने कहा कि अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित एवं गलत कार्य व लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा, तहसीलदार सचेन्द्र कुमार शुक्ल, सहित सभी नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदुस्थान समाचार/अंबरीष

/राजेश

   

सम्बंधित खबर