बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद चुने जाने पर छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दिया

रायपुर, 19 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के रायपुर से सांसद चुने गए बृजमोहन अग्रवाल ने साय कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। वह प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री थे। बुधवार को साय कैबिनेट की बैठक में बृजमोहन शामिल होने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अपना इस्तीफा सौंपा। उन्होंने दो दिन पहले ही 17 जून को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को इस्तीफा सौंपा था।

इस्तीफे के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि एक नई पारी की शुरुआत कर रहा हूं। आप सभी का प्यार और दुलार मिलता रहेगा। मैं रायपुर दक्षिण की जनता से माफी मांगता हूं। मुझे विधायक का पद नई दायित्व के साथ छोड़ना पड़ा है। मैं संसद में जनहित के मुद्दों को उठाता रहूंगा। केंद्र में मंत्री नहीं बन पाने का मुझे मलाल नहीं है।

छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई विधायक ना रहते हुए भी मंत्री हो और कैबिनेट की बैठक में शामिल हुआ हो। कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। तमाम मंत्रियों और मुख्यमंत्री ने बृजमोहन अग्रवाल को भविष्य की शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा/सुनीत

   

सम्बंधित खबर