फिल्मी हस्ती अनिक दत्त ने पुलिस के खिलाफ हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका

कोलकाता, 19 जून (हि.स.)। फिल्म निर्देशक अनीक दत्त ने पुलिस पर अतिसक्रियता का आरोप लगाते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। अनीक ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए बुधवार को अपील की है। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी दिन एक जून को अनीक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। छेड़छाड़ समेत कई आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। संयोगवश, उस दिन मतदान करते समय अनीक का स्थानीय लोगों के एक वर्ग से विवाद हो गया था। ये बात उन्होंने खुद फेसबुक लाइव पर कही थी।

उस लाइव में अनीक का दावा है कि वह घर से बाहर निकले और सामने दरवाजे के सामने कई राजनीतिक पार्टियों का डेरा देखा।

इस पर उन्होंने आपत्ति जताया जिसके बाद तृणमूल के लोगों ने उनके साथ हाथापाई की। पड़ोसी झुग्गी बस्ती से लड़कों का एक समूह, कुछ महिलाएं आईं और निर्देशक के साथ मारपीट की। यहां तक कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। बावजूद इसके मामला भी पुलिस ने उन्हीं के खिलाफ दर्ज कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर