11.77 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन पुल की विधायक ने रखी आधारशिला

अररिया फोटो:विधायक ने पुल निर्माण का रखा आधारशीलाअररिया फोटो:विधायक ने पुल निर्माण का रखा आधारशीलाअररिया फोटो:विधायक ने पुल निर्माण का रखा आधारशीलाअररिया फोटो:विधायक ने पुल निर्माण का रखा आधारशीलाअररिया फोटो:विधायक ने पुल निर्माण का रखा आधारशीलाअररिया फोटो:विधायक ने पुल निर्माण का रखा आधारशीला

अररिया 19 जून(हि.स.)। जिले के फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में 11 करोड़ 77 लाख 7 हजार रुपये की लागत से बनने वाले तीन पुलों के निर्माण की फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने बुधवार को आधारशिला रखी। ग्रामीण कार्य विभाग राज्य योजना अंतर्गत बनने वाले तीन पुलों के निर्माण से फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र में आवाजाही के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

तीनों निर्माण स्थल पर निर्माण करने वाली एजेंसी के कर्मचारी,ठेकेदार और ग्रामीणों के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक विद्यासागर केशरी ने वैदिक मंत्रोच्चार और नारियल फोड़ कर कार्यारंभ का शिलान्यास किया।हलहलिया से लाडुब्बा जाने वाली सड़क में नुनियारी टोला के समीप,हलहलिया से मंडल टोला पथ जाने वाली सड़क के धार और तिरसकुंड के समौल के उरलाहा धार में पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

मौके पर विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने कहा कि इस इलाके के लोगों की वर्षों की मांग थी।पुल बनने से दर्जनों गांवों के लोगों को लाभ होगा।उन्होंने कहा कि पुल निर्माण कार्य का समय समय पर निरीक्षण किया जायेगा और गुणवत्ता के मसले पर किसी तरह की कोई कॉम्प्रमाइज नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि मानक अनुरूप पुल निर्माण कार्य का एजेंसी को निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर