इंटरनेशनल टोर्च कैंपेन का आगाज वियतनाम की राजधानी हनोई से हुआ

जयपुर, 19 जून (हि.स.)। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल यानी जिफ द्वारा आयोजित इंटरनेशनल टोर्च कैंपेन का भव्य आगाज वियतनाम की राजधानी हनोई में बुधवार को पांच सितारा होटल डोल्से बाय विंडहैम हनोई गोल्डन लेक में हुआ। वियतनाम सिनेमा एसोसिएशन और टिनकॉम मीडिया इसके सह आयोजक हैं। इस अवसर पर वियतनाम फिल्म उद्योग के कई दिग्गजों, फिल्म असोसिएशंस, फिल्म निर्माताओं, कलाकारों और मीडिया संवाददाताओं ने भाग लिया। इसका उदेश्य विश्व सिनेमा को प्रमोट करना और विश्व सिनेमा को फिर से परिभाषित करना है। ये कैंपेन विश्व सिनेमा को प्रमोट करने के लिए सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा कैंपेन है।

इंटरनेशनल टोर्च कैंपेन के लॉन्चिंग समारोह की मुख्य अतिथि निर्देशक-निर्माता माई थू हुईन रही। विशिष्ट अतिथि के तौर पर संस्कृति, खेल और पर्यटन मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय सहयोग विभाग की निदेशक गुयेन फुओंग होआ, वियतनाम सिनेमा विभाग के उप निदेशक डो क्वोक वियत, वियतनाम सिनेमा प्रचार और विकास असोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एनगो फुओंग लान, वियतनाम सिनेमा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गुयेन वान टैन, निदेशक वियतनाम सिनेमा असोसिएशन के उपाध्यक्ष ले होंग चुओंग, निर्देशक पटकथा लेखक और निर्माता लुओंग दिन्ह डुंग, बीएचडी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष एनगो थी बिच हान मौजूद रहे। कार्यक्रम में हनु रोज के स्वागत भाषण ने सभी मौजूद अतिथियों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि सिनेमा सांस्कृतिक विरासत को आगे लेकर जाता है। सिनेमा क्रान्ति ला सकता है। सिनेमा सरकार बदल सकता है। सिनेमा दोस्त बनवा सकता है। सिनेमा बहुत कुछ कर सकता है। सिनेमा ने आज हम सभी को मिलाया है।

वियतनाम सिनेमा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गुयेन वान टैन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सिनेमा मशाल अभियान एशियाई के अद्वितीय मूल्यों को एक साथ फैलाने के लिए क्षेत्र और दुनिया भर में सिनेमा कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करने में योगदान देगा। निर्माता, अभिनेत्री हुयेन थू माई ने कहा कि एक युवा फिल्म निर्माता के रूप में, हाल के दिनों में वह विदेशों में फिल्मों के निर्माण और फिल्मांकन में सहयोग करने के साथ-साथ सामान्य रूप से दुनिया भर में और विशेष रूप से भारतीय बाजार में वियतनामी सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए कई अवसरों की तलाश में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

   

सम्बंधित खबर