बूढी गंडक पर बने लालबेगिया पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त होने से बढ़ी परेशानी

घ्वस्त एप्रोच पथ की मरम्मति में जुटा विभाग

पूर्वी चंपारण,19 जून(हि.स.)।जिला मुख्यालय को सिकरहना अनुमंडल के चिरैया व ढाका विधानसभा के साथ शिवहर व सीतामढी जिला को जोड़नेवाली मुख्य पथ एसएच 54 पर बूढी गंडक नदी पर बने ललबेगिया पुल का पूर्वी पहुंच पथ ध्वस्त होने से मंगलवार की रात अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।

जानकारी के अनुसार पुल के पहुंच पथ में बने बड़ा सा गड्डा में एक माल लदी ट्रक फंस गयी, जिस कारण इस मार्ग पर आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा। भारी मशक्कत के बाद केवल दुपहिया वाहन ही निकल पाया।हालांकि पथ निर्माण विभाग ने आनन फानन में देर रात में इसकी मरम्मत की, जिस कारण बुधवार को इस मार्ग आवागमन बहाल हो सकी।

पथ विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुल के कुछ हिस्सा ध्वस्त हुआ कि फिलहाल उसकी मरम्मति की गई है लेकिन पुल को नये सिरे से बनाने की जरूरत है। विभाग द्वारा पुल में बने होल की महज बोराबंदी की गयी,जिससे पुल पर वाहन चलाना खतरे को दावत देना है।

जिले के बड़ी आबादी के साथ नेपाल शिवहर व सीतामढी को जोड़ने वाली इस पुल का निर्माण 50 वर्ष पूर्व हुआ है,जो विभागीय उदासीनता व जनप्रतिनिधियो की बेरूखी के कारण अब जर्जर स्थिति में पहुंचकर बड़ी हादसा को निमंत्रण दे रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

   

सम्बंधित खबर