मुर्शिदाबाद में मिले बम, गणना से पहले अशांति की आशंका

मुर्शिदाबाद में मिले बम, गणना से पहले अशांति की आशंका

मुर्शिदाबाद, 02 जून (हि.स.)। मुर्शिदाबाद जिले में रानीनगर थानांतर्गत के पानीपिया पुरातनपाड़ा चौराहे से सटे इलाके में शनिवार रात बम बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बमों को अपने कब्जे में लेकर रविवार सुबह उन्हें निष्क्रिय कर दिया।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, रात करीब 12 बजे गुप्त सूचना के आधार पर रानीनगर थाने की पुलिस ने अब्दुर रज्जाक नामक व्यक्ति के घर के पीछे तलाशी ली और घास के मैदान से बमों से भरा एक बैग बरामद किया गया। हालांकि, उस घर के मालिक ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि रात के अंधेरे में बम किसने रखा था। रात में पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। सुबह बमों को निष्क्रिय कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि चुनाव के पहले से ही मुर्शिदाबाद में रोजाना बम बरामद हो रहे हैं। बमबारी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। काउंटिंग से पहले इस तरह बम बरामद होने से प्रशासन की चिंता स्वाभाविक है। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर