ब्रह्माकुमारी संस्थान में योग दिवस पर एक करोड़ लोगों को राजयोग का संदेश देने की तैयारी

सिरोही, 20 जून (हि.स.)। जिले के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रिकाॅर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। संस्थान की ओर से योग दिवस पर एक करोड़ लोगों को एक साथ राजयोग का संदेश देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 140 देशों में स्थित 5500 सेवा केंद्रों और 50 हजार पाठशालाओं में योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संस्थान द्वारा देशभर में स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, शैक्षणिक संस्थानों और पब्लिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके राजयोगी डॉ. मृत्युंजय ने बताया कि संस्थान की शिक्षा का मुख्य आधार है राजयोग मेडिटेशन। संस्थान के सभी सेवाकेंद्रों पर राजयोग मेडिटेशन नि:शुल्क सिखाया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश-विदेश के सेवाकेंद्रों पर धूमधाम से योग दिवस मनाया जाएगा। इक्कीस जून को सुबह 7 से 7.45 बजे तक योग का कार्यक्रम होगा। इसमें लोगों को मानसिक शांति के लिए राजयोग मेडिटेशन और शारीरिक स्वस्थता के लिए प्राणायाम और योग सिखाया जाएगा। सभी सेवाकेंद्रों से समन्वय स्थापित करने के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया है। योग दिवस पर सामूहिक रूप से संस्थान के सदस्यों द्वारा विश्व में शांति, एकता, सौहार्द्र के लिए गुड वाइब्रेशन दी जाएगी। इसके लिए योग कार्यक्रम में हजारों बीके भाई-बहनें एक साथ बैठकर राजयोग ध्यान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

   

सम्बंधित खबर