पालघर में भारी बरसात

मुंबई,20 जून (हि.स.)। पालघर जिले में भारी बरसात के बाद यहां का तापमान तो कम हुआ ही लेकिन कई इलाकों में जल जमाव की वजह से लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। पालघर में बीते दिन हुई जोरदार बारिश के बाद सड़कें सैलाब में तब्दील होती दिख रही हैं।पालघर के कई इलाकों में तो हालात बहुत ज्यादा खराब दिखाई दे रहे हैं। जोरदार बारिश होने से जिले में कई इलाके पानी पानी हो गए। पालघर में तेज बारिश के चलते देहर्जे नदी पर बनाया गया पुल पानी में डूब गया।

इसके बाद पालघर और मनोर वाड़ा के बीच का संपर्क टूट गया है। वहीं, पश्चिम रेलवे के बोईसर-उमरोली स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक की अप और डाउन दोनों लाइनों पर जलभराव हो गया है।इसका असर ट्रेनों पर पड़ा है।जलभराव के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। जिससे यहां ट्रेनें 25 से 30 मिनट की देरी से चली।

बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया है। पिछली रात से हो रही मुसलाधार बारिश ने पालघर के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है। पालघर जिले के अलग-अलग इलाकों से अब जल जमाव की तस्वीर आना शुरू हो गई हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटों में मुंबई समेत ठाणे, पालघर और रायगढ़ इलाके में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

हिदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर