एमआईटी और ग्रैडअप के बीच अनुबंध, मिलेगा एक प्लेटफॉर्म से रोजगार

एमआईटी और ग्रैडअप के बीच अनुबंध साइन, बनाया गया एक वन-स्टॉप सॉल्यूशनएमआईटी और ग्रैडअप के बीच अनुबंध साइन, बनाया गया एक वन-स्टॉप सॉल्यूशनएमआईटी और ग्रैडअप के बीच अनुबंध साइन, बनाया गया एक वन-स्टॉप सॉल्यूशनएमआईटी और ग्रैडअप के बीच अनुबंध साइन, बनाया गया एक वन-स्टॉप सॉल्यूशनएमआईटी और ग्रैडअप के बीच अनुबंध साइन, बनाया गया एक वन-स्टॉप सॉल्यूशनएमआईटी और ग्रैडअप के बीच अनुबंध साइन, बनाया गया एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन

- एमआईटी के स्टार्टअप सेल में इंक्यूबेट हुआ ऐडटेक स्टार्टअप ग्रैडअप

मुरादाबाद, 20 जून (हि.स.)। जिले में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब एक ही प्लेटफॉर्म से रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके लिए ग्रैडअप स्टार्टअप के फाउंडर तन्मय ने एमआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के स्टार्टअप सेल में इनक्यूबेट होने का निर्णय लिया है। गुरुवार को इसकी लेकर एमआईटी प्रशासन और ग्रैडअप के बीच अनुबंध साइन हुआ है।

ग्रैडअप स्टार्टअप के फाउंडर तन्मय ने एक एडटेक कंपनी की शुरुआत की है। यह कंपनी एआई तकनीक के जरिये टियर 2 और 3 कॉलेजों के छात्रों को उनकी कौशल क्षमता के अनुसार इंटरशिप से लेकर रोजगार तक के अवसर एक ही प्लेटफॉर्म पर प्रदान करती है। भारत के टियर 2 और 3 क्षेत्रों में कई छात्र मार्गदर्शन और अवसरों की कमी के कारण सही करियर पथ खोजने के लिए संघर्ष करते हैं। यह एक वास्तविक चुनौती है, लेकिन यही वह जगह है जहां ग्रैडअप कदम रखता है। यह एडटेक प्लेटफ़ॉर्म छात्रों को अपने करियर में चमकने का मौका देता है।

ग्रैडअप बिजनेस मॉडल

ग्रैडअप स्टार्टअप के फाउंडर तन्मय ने बताया कि ग्रैडअप की रणनीति सीधी और प्रभावशाली है। वे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के साथ सीधे साझेदारी करते हैं, अपने अत्याधुनिक प्लेटफ़ॉर्म को प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल में एकीकृत करते हैं। इस तरह, छात्रों को शीर्ष-स्तरीय पाठ्यक्रमों और कैरियर मार्गदर्शन तक पहुंच मिलती है, जहां वे हैं, जिससे उनकी क्षमता को कौशल में बदल दिया जाता है।

एमआईटी के निदेशक डॉ रोहित गर्ग ने एमआईटी प्रशासन और ग्रैडअप के बीच एक अनुबंध साइन होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ये स्टार्टअप मुरादाबाद एवं मुरादाबाद के आस पास के विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने में सहायता प्रदान करेगा।

अनुबंध साइनिंग कार्यक्रम में निदेशक एमआईटी रोहित गर्ग, चेयरमैन वाईपी गुप्ता, सेक्रेट्री आदर्श अग्रवाल, ट्रेजरार नीरज अग्रवाल, राजुल मिश्रा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/राजेश

   

सम्बंधित खबर