राज्य सरकार महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए कटिबद्ध है - दिया कुमारी

जयपुर, 20 जून (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महिला, प्रोफेशनल्स एवं प्रतिभाशाली छात्रों के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक में महिला, प्रोफेशनल्स एवं प्रतिभाशाली छात्रों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी हैं जिनका समग्र विकास किए जाने के लिए राजस्थान और केंद्र सरकार प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार राज्य के बजट में और आगे भी सभी के सुझावों को शामिल करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी की शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिला सशक्तीकरण की एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश और प्रदेश की महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के विजन अनुसार राज्य में महिलाओं का सशक्त योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से उत्थान करने के लिए राज्य सरकार काम कर रही है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक महिला वित्त मंत्री होने के नाते राज्य के बजट में महिलाओं का विशेष तौर से ध्यान रखा जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने महिला, प्रोफेशनल्स एवं प्रतिभाशाली छात्रों के प्रतिनिधियों का आवाहन किया कि जिस तरह वे राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों से अवगत है इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र और दूर दराज की महिलाओं तक राज्य सरकार की बेहतरीन योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी को पहुंचाए। इससे दूरस्त और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी लाभान्वित हो सकेंगे जिससे प्रदेश का तीव्र गति से विकास होगा।

उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने इससे पहले गुरुवार को ही मुख्यमंत्री कार्यालय में युवा एवं खेल विषय पर बजट पूर्व संवाद में खेल प्रतिभाओं, कोच, खेल संगठनों के प्रतिनिधियों, युवा एवं स्टार्टअप उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय लोगों से बजट से जुड़े सुझाव लेकर सरकार के कामकाज की दिशा तय करने की अभिनव पहल की गई है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार प्रदेश में सहभागी सरकार के माध्यम से प्रभावी सुशासन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा लगातार प्री बजट बैठके अलग-अलग क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ की जा रही है। यह मुझे लगता है कि पहली बार हुआ है। एक सहभागी सरकार का यह बहुत बड़ा कदम है। मुझे लगता है बहुत ही अच्छा उदाहरण है जो कि राजस्थान में हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आप लोगों के जितने भी सुझाव आये हैं उन्हें बजट में शामिल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

युवा और खेल जगत के लिए इस बजट में बेहतर किया जाने का प्रयास किया जाएगा। मैं अपनी तरफ से जितना भी कर सकूं उतना करूंगी। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इतना फोकस लगा है। पूरी तरह से हम लोग भी प्रयास करेंगे कि उसी दिशा से चले और जो हमारा विजन है 2047 विकसित भारत, विकसित राजस्थान उसी दिशा में हम लोग चलेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/इंदु/संदीप

   

सम्बंधित खबर